सोमवार, 1 अप्रैल 2024

नजाकत ले के आँखों में वो उनका देखना तौबा...या खुदा हम उन्हें देखें कि उनका देखना देखें...!!!!

खुद का बनाकर तमाशा खुद से ही दूर हुए हम..!!खुद ही लिखा दर्द और खुद ही मशहूर हुए हम..!!

यूं तो जिसके दिल में चाहूं उतर सकता हूँ,,,मगर ये दुनिया ही मेरे दिल से उतर चुकी है...

लड़के बर्दास्त कर सकते है हर दुख मगर, पसंदीदा स्त्री से बिछड़ कर वो रो देते है..❤️🖤🧡

तेरे ख्याल में हम इस कदर खोए रहते हैं..!!पूरी नींद में भी हम आधे ही सोए रहते हैं..!!

मैं क्या कहूं के उसका साथ कैसा है ,वह एक शख्स पूरी कायनात जैसा है 💞