सोमवार, 1 अप्रैल 2024

नजाकत ले के आँखों में वो उनका देखना तौबा...या खुदा हम उन्हें देखें कि उनका देखना देखें...!!!!

खुद का बनाकर तमाशा खुद से ही दूर हुए हम..!!खुद ही लिखा दर्द और खुद ही मशहूर हुए हम..!!

यूं तो जिसके दिल में चाहूं उतर सकता हूँ,,,मगर ये दुनिया ही मेरे दिल से उतर चुकी है...

लड़के बर्दास्त कर सकते है हर दुख मगर, पसंदीदा स्त्री से बिछड़ कर वो रो देते है..❤️🖤🧡

तेरे ख्याल में हम इस कदर खोए रहते हैं..!!पूरी नींद में भी हम आधे ही सोए रहते हैं..!!

मैं क्या कहूं के उसका साथ कैसा है ,वह एक शख्स पूरी कायनात जैसा है 💞

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

अगर किस्मत ने साथ दिया तो नजारा देखने लायक होगा

मन नहीं भरता देखने से भी, रब ने तुम्हें ऐसा संवारा है बेताब सी हो जाती हैं नज़रें ज़ब दिखता ये चेहरा तुम्हारा है ..

कुछ दर्द बयां नही होते साहैब..!! पर होते बेहिसाब हैं..!!

क्या खबर वो कहाँ रहता है,,,खुश रहे यार जहाँ रहता है...

तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर ,,प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा - ए - मौत दे देना !🖤🧡❤️

"जो उम्र भर मिल ना सके""उसे उम्रभर चाहना इश्क़ है"

गुरुवार, 21 मार्च 2024

लाख चेहरा हसीन हो लेकिन, दिल तो सबका हसीं नहीं होता 😊😊

गुजर तो जाएगी तेरे बे-गैर भी लेकिन,,,बहूत उदास बहूत बे-करार गुजरेगी...

इस कदर खुदगर्ज़ हूँ मैं तेरी चाहत में,,तू खुद को भी प्यार से देखे तो बुरा लगता है ..💞

गिला भी तुझसे बहुत है मगर मोहब्बत भी,,,वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह...