भारत पूरी दुनिया में ऐसी जगह है, जहां के लोग कड़कड़ाती ठंड, बरसात और
चिलचिलाती गर्मी का आनंद उठाते हैं. भारत वो देश है जहां नदियां, समंदर,
पहाड़ियां, घाटियां, समतल मैदान और रेगिस्तान के साथ-साथ ऐसा सब-कुछ है जिस
पर भारतीय को गर्व है. न सिर्फ़ नजारे बल्कि कुछ ऐसे अद्भुत जानवर भी
जिन्हें आप भारत के अलावा कहीं और नहीं पा सकते, जिन्हें देखने के लिए
दुनिया भर से सैलानी भारत आते हैं और मंत्रमुग्ध होकर वापस जाते हैं.
भमावत
थूर, उदयपुर , मेवाड़
मो. 0917891529862
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें